नगरपालिका में कार्यरत अवर अभियंता के खिलाफ सभासदों का विरोध
सितारगंज। नगर पालिका में सभासदो ने नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत अवर अभियंता का स्थानांतरण जल्द करने को लेकर अपने-अपने हाथों में विरोधी स्लोगन लिखकर विरोध दर्ज कराया। बीते 11 जून को सभी सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को उच्च अधिकारियों के लिए पत्राचार कर अवर अभियंता का स्थानांतरण कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभासद गणों ने बैठक कर कहा कि, लगातार नगर पालिका में कार्यरत अपर अभियंता द्वारा मनमानी की जा रही है। जिससे हम सभी सभासद गणों के वार्डों के विकास कार्य रुके हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है।
लाभार्थियों को रिपोर्ट के लिए भटकना पड़ रहा है। बरसात नजदीक है और वार्डों में सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हो पाए हैं। जिस वजह से आमजन को परेशानी उठानी पड़ेगी। सभासदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर जल्द ही रविंद्र कुमार का स्थानांतरण नहीं किया गया तो हम सभी सभासद गण आंदोलन को उग्र रूप देते हुए धरना प्रदर्शन कर मजबूरन तालाबंदी करने की बात कही।
टिप्पणियाँ