नशे में धुत शिक्षक ने डाली आत्महत्या की पोस्ट, मचा हड़कंप।
रुद्रप्रयाग। एक शिक्षक ने शराब के नशे में फेसबुक पर आत्महत्या करने की एक पोस्ट की। इस पोस्ट को देखने के बाद उनके जानने वाले लोगों और अगस्त्यमुनि इलाके में हड़कंप मच गया। ऐसे में शिक्षक के घर के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को काफी समझाया। करीब एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद शिक्षक को किसी तरह समझा-बुझाकर पुलिस ने बाहर निकाला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर घरवालों से झगड़ा करता है। लेकिन इस बार उसने शराब के नशे में आत्महत्या करने की बात कही। जिससे परिजन घबरा गए। लोगों ने बताया कि अभी हाल ही में शिक्षक ने शराब के नशे में परिजनों से मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई और फिर चेतावनी दकर छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दरअसल, बीती शाम शिक्षक ने फेसबुक पर अलविदा लिखकर पोस्ट कर दिया। लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके 45 मिनट बाद शिक्षक की दूसरी पोस्ट ने लोगों को हैरानी में डाल दिया, क्योंकि इस पोस्ट में शिक्षक ने अपने को अगला सुशांत बता दिया। फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत ने अभी हाल ही में आत्महत्या की थी। जिसके बाद शिक्षक की इस पोस्ट ने सभी फेसबुक फ्रैंड को हैरत में डाल दिया। सरकारी वहीं, फेसबुक पोस्ट देखने के बाद शिक्षक के घर के बाहर उनके जानने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। एक घंटे बाद जब शिक्षक कमरे से बाहर आए तो पता चला कि टीचर शराब के नशे में धुत था। ऐसे में शराबी शिक्षक की इस हरकत से हर कोई नाराज है। इण्टर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात है. जो आजकल प्रधानाचार्य का पद भार भी संभाल रहा है।
टिप्पणियाँ