ओडिशा में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, कैप्टन और ट्रेनी पायलट की मौत


ढेंकनाल। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टू-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट टेक-ऑफ के कुछ ही देर में क्रैश हो गया। हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। झा बिहार के रहने वाले थे, जबकि फातिमा तमिलनाडु की थीं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसा बिरासला एयरस्ट्रिप पर हुआ।


सूचना मिलने पर गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी फिलहाल टेक्निकल फॉल्ट को हादसे की वजह मान रहे हैं। घटना की जांच के बाद सही वजह पता चल पाएगी।


 


टिप्पणियाँ

Popular Post