OMG: फ़ट कर दो हिस्सों में बंट गयी सड़क, फंस गया ट्रक
देवबंद-रूड़की मार्ग पर बुरी तरह धंसी सड़क, मार्ग हुआ बंद
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई गांवों का सम्पर्क कटा
बारिश के दौरान पानी की निकासी न होने के कारण देवबंद-रूड़की मार्ग पर कई फिट सड़क दरककर दो हिस्सों में बंटी
सड़क दरकने से एक ट्रक सड़क के बीच फंस गया और उसके चालक व परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई
देवबंद (गौरव सिंघल)। बारिश के दौरान पानी की निकासी न होने के कारण देवबंद-रूड़की मार्ग पर कई फिट सड़क दरककर दो हिस्सों में बंट गई। सड़क दरकने से एक ट्रक सड़क के बीच फंस गया और उसके चालक व परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क धंसने से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई गांव का संपर्क कट गया है।
बीती रात तेज बारिश के चलते देवबंद- रूड़की मार्ग पर सड़क दरककर दो हिस्सों में उस समय बंट गई जब कैमिकल से भरा एक ट्रक देवबंद से रुड़की जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे ट्रक जैसे ही दुगचाडी गांव स्थित शनि मंदिर के समीप पहुंचा तो अचानक ट्रक का पिछला हिस्सा सड़क में धंसने लगा।
चालक परिचालक ने नीचे देखा तो सड़क लगभग 30 फीट तक टूटकर बैठ चुकी थी। चालक के मुताबिक बारिश होने के कारण सड़क के नीचे से लगा मिट्टी का पाइप ओवरफ्लो हो गया। पानी की निकासी नहीं होने के चलते सड़क धंसती चली गई। ट्रक का पिछला हिस्सा सड़कों के बीचों-बीच फंस गया। सूचना मिलते ही कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम साथ मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने सुरक्षा के चलते देवबंद-रूड़की मार्ग पर वाहनों का संचालन बंद करा दिया। जिस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। एसडीएम देवेंद्र पांडेय ने बताया कि सड़क को दुरूस्त करने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने शुरू कर दिया है। एक-दो दिन में मार्ग पर वाहनों का संचालन आरंभ करा दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ