पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 10 करोड़ की लागत से बनेगा भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर


         मंदिर मॉडल फोटो


पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद शहर में जल्द ही हिंदू मंदिर बनने वाला है। जानकारी के अनुसार भगवान श्री कृष्‍ण का मंदिर इस्‍लामाबाद के H-9 इलाके में 20 हजार वर्गफुट के इलाके में बनाया जा रहा है। इस मंदिर को बनाने में 10 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये का खर्च आएगा मंगलवार को पाकिस्‍तान के मानवाधिकारों के संसदीय सचिव लाल चंद्र माल्‍ही ने इस मंदिर की आधारशिला रखी। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए माल्‍ही ने बताया कि वर्ष 1947 से पहले इस्‍लामाबाद और उससे सटे हुए इलाकों में कई हिंदू मंदिर थे। इसमें सैदपुर गांव और रावल झील के पास स्थित मंदिर शामिल है। हालांकि उन्‍हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया और कभी इस्‍तेमाल नहीं किया गया। उन्‍होंने इस बात पर भी दुख जताया कि इस्‍लामाबाद में अल्‍पसंख्‍यकों के अंतिम संस्‍कार के लिए जगह बहुत कम है।


Source :world news


टिप्पणियाँ