पर्दाफाश : पर्वतजन के खिलाफ गैंगस्टर की साजिश का खुलासा। उत्तराखंड में सरकार के खिलाफ गुस्से में लोग


देहरादून। राज्य स्थापना के समय से ही उत्तराखंड की आम जनता के हित में आवाज बुलंद करने वाले पर्वतजन के खिलाफ त्रिवेंद्र सरकार एक बार फिर से अति सक्रिय हो गई है।


पर्वतजन के खिलाफ गैंगस्टर लगाए जाने की साजिश की जा रही है। इसकी तैयारी में सरकार काफी लंबे समय से लगी हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में तपोवन टिहरी गढवाल के थाने में एफआईआर पिछले 3 महीने से सिर्फ इसलिए छुपाकर रखी गई थी, ताकि पर्वतजन के शिव प्रसाद सेमवाल को किसी दिन अचानक से गैंगस्टर लगाकर गिरफ्तार कर दिया जाए।


गैंगस्टर लगाने के लिए 2-3 जिलों में एफआईआर होने से सरकार के लिए दमन करना आसान हो जाता है।


गैंगस्टर में गिरफ्तारी होने के बाद यह मजबूरी हो जाती है कि पहले सभी एफआईआर में जमानत कराई जानी होती है, उसके बाद गैंगस्टर के मामले में कोर्ट सुनवाई करता है। सरकार मामले को इतना उलझाती है कि हाईकोर्ट से नीचे जमानत नहीं हो पाती।


इस सारे सिलसिले में कम से कम चार-पांच महीने लग जाते हैं। और तब तक व्यक्ति जेल में ही रहता है।  पर्वतजन एक महीने पहले ही गैंगस्टर लगाए जाने की तैयारी का पर्दाफाश कर दिया था। इसके बाद बागेश्वर में सैलून खोलने वाले युवक पर भी पुलिस ने काफी दबाव डाला था कि पर्वतजन के खिलाफ वह मुकदमा दर्ज करा दे, किंतु समय रहते पर्वतजन को सरकार की इस साजिश का पता चल गया और उस करतूत का भी खुलासा हो गया।


Source :Parvatjan


टिप्पणियाँ