फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक मकान की रजिस्ट्री दो व्यक्तियों के नाम कर 83 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने को पुलिस ने किया गिरफ्तार


देहरादून। दिनांक 11 फरवरी 2020 को वादी अनिल सुंदरियाल निवासी इंद्रानगर थाना वसंत विहार देहरादून की लिखित तहरीर कि विपक्षी श्याम सुंदर लाल शाह व अन्य ने इन्द्रानगर बसंत स्थित स्वयं के मकान पता *1001/1 इंद्रा नगर के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके साथ धोखाधड़ी कर रुपए-60,000,00/ हड़प लिए । तहरीर पर थाना वसंत विहार पर मु0अ0स0 19/2020 धारा 420/467/468/471/447 आईपीसी पंजीकृत होकर विवेचना की गई* । सम्पूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही में दस्तावेजी साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त श्याम सुंदर लाल शाह पुत्र स्वर्गीय जमदु लाल शाह ने उक्त पते पर स्थित अपने मकान को बेचने के लिए वादी श्री अनिल सुंदरियाल तथा रामधन आदि से अलग-अलग तिथियों में पृथक-पृथक 02 विक्रय अनुबंध पत्र बिना कब्जा दिये तैयार किया गया तथा इसके बाद उक्त दोनों व्यक्तियों को पृथक-पृथक एक ही भवन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कर 83 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई तथा धोखाधड़ी करने के उपरांत कहीं छुप कर रहने लगा ।


फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना वसंत विहार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई* । पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए सर्विलांस की मदद से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि वांछित अभियुक्त देहरादून के मोथरोवाला क्षेत्र में कहीं छिप कर रह रहा है । मुखबिर तंत्र की मदद से *अभियुक्त को मोथरोवाला में गंगा देव एंक्लेव से गिरफ्तार किया गया* । गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।


 


 


टिप्पणियाँ