फर्जी ईमेल भेज की आईआईटी की छात्रा से ठगी
रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। रुड़की आई आई टी में सीरिया की एक छात्रा से फर्जी ई मेल बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के इस मामले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया हैं।दरअसल सीरिया की रहने वाली एक छात्रा जो रुड़की आई आई टी में रहकर रिसर्च कर रही है। उससे ऑनलाइन 15 हज़ार रुपए की ठगी कर ली गई बाद में पता चला कि जिस मेल आई डी से छात्रा से संपर्क किया गया था वह फ़र्ज़ी तौर पर बनाई गई थी।
इस मामले में छात्रा ने सिविल लाईन कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके आधार पर मामला साईबर सेल को सौंप दिया गया है। रुड़की कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि, सीरिया की छात्रा द्वारा एक तहरीर देकर बताया गया कि, उनके एच ओ डी द्वारा उन्हें मेल कर एक खाता नम्बर भेजा गया और उसमें 15 हज़ार रुपये डालने की बात कही गई। जिस पर छात्रा ने संबंधित खाते में रुपये डाल दिये। बाद में जब उसकी मुलाकात एच ओ डी से हुई तो उन्होंने बताया कि, उन्होंने कोई मेल छात्रा को नही की थी। फिलहाल पुलिस ने सारा मामला साईबर सेल को सौंप दिया है।
टिप्पणियाँ