फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को भेजा हवाई जहाज से देहरादून, विधानसभा अध्यक्ष ने आभार जताया
देहरादून 6 जून। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों के मसीहा के तौर पर सामने आए हैं। सोनू सूद द्वारा मुंबई के लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के कई प्रवासियों को भी शुक्रवार की सुबह हवाई जहाज से जॉलीग्रांट देहरादून भेजा गया। अभिनेता सोनू सूद की इस दरियादिली से उत्तराखंड के लोगों के साथ उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी उनके मुरीद हो गये हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने अभिनेता के कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जब से देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, तभी से रोजी रोटी के लिए गांव से शहर में आए प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि सोशल मीडिया के द्वारा लगातार सोनू सूद द्वारा प्रवासियों को दी जा रही मदद के कार्यों जानकारी सब को ही मिल रही है।श्री अग्रवाल ने कहा है कि ज्ञात हुआ है कि सोनू सूद अपने खर्चे पर हजारों लोगों को बसों ,ट्रेन एवं हवाई जहाज से अभी तक घर भेज चुके हैं और उनका ये काम जारी है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि सोनू सूद द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान किया जा रहा मानवीय कार्य हम सब के लिए प्रेरणा है।उन्होंने कहा कि
फिल्म अभिनेता ने समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद रियल सुपरस्टार की तरह सामने आए हैं।उनके महान प्रयासों के लिए सैल्यूट किया है।
टिप्पणियाँ