फॉरेस्ट कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून – आन सिंह कांदली, वन क्षेत्राधिकारी, रामगढ़ रेंज, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, के द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन में आकर एक तहरीर दी की 17.जून को करीब 10:00 बजे गुलाम मुस्तफा अपने परिवार व अन्य 10-12 साथियों के साथ मिलकर एक जंगल में एक अवैध निर्माण कर रहा था। जिस पर उनके द्वारा अपने अन्य कर्मचारी के साथ मिलकर उसको अवैध निर्माण ना करने के लिए कह कर रोका गया तो गुलाम मुस्तफा ने अपने साथियों के साथ मिलकर एकदम से कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया। पत्थरबाजी की जिससे कर्मचारी सीमा पैनली, प्रभु दयाल नौटियाल ,परशुराम तथा मदन सिंह के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आयी जिनका उपचार कराया गया।
आन सिंह कांदली की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटटाउन में मु. अ. सं.43/20 धारा 147,148, 504 ,506 ,333, 353, 307 भादवी बनाम गुलाम मुस्तफा आदि 8 नामजद व 4 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। सभी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम के द्वारा 18.जून को आशारोड़ी के जंगल में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। तो सात अभियुक्तों जिनमें 4- महिला एवं तीन पुरुष को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस टीम को दूर से आता देखकर जंगल की ओर भागे तो पुलिस टीम द्वारा दौड़ कर जंगल के अंदर से पकड़ लिया पकड़े गये गुलाम मुस्तफा उर्फ मस्तु चोपड़ा पुत्र शुक्रदिन,मसर बीवी पत्नी गुलाम मुस्तफा,नूरजहां पत्नी गुलाम मुस्तफा, रमजानी बीवी उर्फ जैतून पत्नी नूर मोहम्मद, ताज बीबी उर्फ ताजो पत्नी बशीर उर्फ अमीर,जाबिर पुत्र गुलाम मुस्तफा,उस्मान पुत्र गुलाम मुस्तफा सभी निवासी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, आशा रोड़ी ,कंपार्टमेंट नंबर वन, थाना क्लेमेंटटाउन।
टिप्पणियाँ