प्रवासी मजदूरों के लिए 50,000 करोड़ का रोजगार अभियान
नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार ने 25 अलग अलग सरकारी योजनाओं को मिलाकर गरीब कल्याण रोजगार अभियान तैयार किया है। इस अभियान की शुरूआत शनिवार से होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इस अभियान की जानकारी साझा की है।
वित्त मंत्री के मुताबिक ये अभियान 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिन तक जारी रहेगा। उनके मुताबिक इसका मुख्य उद्देश्य घर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को स्थिति सामान्य होने तक रोजगार मुहैया कराना है। वित्त मंत्री के मुताबिक इस अभियान में 25 अलग अलग सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है।
जिसमें कुल 50 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शामिल किए गए हैं। वित्त मंत्री के मुताबिक इस योजनाओं में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को फायदा मिलेगा, उनके मुताबिक स्किल के आधार पर मजदूरों की पहचान की जा चुकी है, इसी आधार पर उन्हे रोजगार मिलेगा।
इन सरकारी योजनाओं में हाईवे निर्माण, रेलवे प्रोजेक्ट, ग्राम पंचायत भवन निर्माण, सिंचाई और जल प्रबंधन, वृक्षारोपण, हॉर्टीकल्चर, पशुओं के लिए प्रोजेक्ट, स्वच्छता से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल किए गए हैं। ये अभियान शनिवार को बिहार के खगड़िया से शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे।
टिप्पणियाँ