प्रेमी ने किया शादी से इनकार। मोहब्बत में चूर प्रेमिका ने काटी हाथ की नस


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी नहीं करने की बात कही तो प्रेमिका ने अपने हाथ की नस काट ली। परिजनों ने प्रेमिका को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचाया। हालांकि उपचार के बाद प्रेमिका की स्थिति अब ठीक है। लेकिन प्यार में यह कदम उसकी जान भी ले सकता था।


बता दें कि, शुक्रवार को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में एक मामला आया। जब पुलिस जांच के लिए पहुंची तो प्रेमिका ने बताया कि, वह अपने ही शहर के एक लड़के से बेपनाह प्यार करती है। प्यार इतना अधिक है कि, यदि उस लड़के से उसकी शादी नहीं हुई तो वह अपनी जान भी दे देगी।


 


बताया कि, वह पिछले कई सालों से प्रेमी से अपने घर में शादी की बात करने के लिए कह रही है। लेकिन प्रेमी हर बार उसे गुमराह करता है। शुक्रवार को जब प्रेमी ने उसे फोन किया और शादी की बात के बारे पूछा तो प्रेमी उसे डांटने लगा। जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।


 


 


टिप्पणियाँ