रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा Pmcares हेतु 201000 रुपए का चैक विधानसभाध्यक्ष को सौंपा ।


ऋषिकेश 18 जून। कोरोना संक्रमण से राहत बचाव कार्यों के लिए आज रोटरी क्लब, ऋषिकेश के पदाधिकारियों द्वारा पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि के रूप में 2 लाख एक हजार रुपए का चैक विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल को उनके बैराज स्थित कैंप कार्यालय में सौंपा गया।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लॉकडाउन के समय में जरूरतमंद लोगों की सेवा का कार्य निष्ठा पूर्वक किया गया।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई सरकार अपने स्तर पर लड़ रही है पर इस लड़ाई में सभी लोग अपने-अपने स्तर पर सरकार का सहयोग कर रहे हैं। अवगत करा दें कि रोटरी क्लब द्वारा 2 लाख रुपए की सहायता राशि पहले भी पीएम केयर्स फंड में जमा करवाई गई है।


इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र बर्थवाल, डॉ डीके श्रीवास्तव, नितिन गुप्ता, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ रवि कौशल, बलवंत सिंह, राकेश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ