सांसद लापता,कार्यकर्ताओं ने टेलिस्कोप के ज़रिए से सांसद को किया तलाश
कोरोना काल संकट में जहाँ हर जगह त्राहि मची हुई है। ऐसी संकट की घड़ी में हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक अपने क्षेत्र में नजर नही आ रहे हैं।जिन्हें हरिद्वार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलौर की सड़कों पर टेलिस्कोप के ज़रिए से तलाश किया।साथ ही नगर की दीवारों पर उनके गुमशुदा होने के पोस्टर भी चस्पा किये।उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश मे कोरोना जैसी घातक बीमारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।पर हरिद्वार के सांसद ने केंद्र में मंत्री होने के बावजूद भी हरिद्वार जिले के लोगो की कोई सुध नही ली और ना ही उनके किसी प्रतिनिधि ने किसी व्यक्ति की कोई मदद की जबकि उनके प्रतिनिधि पूरे संसदीय क्षेत्र में जगह जगह बिखरे हुए हैं।युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष अब्दुल समद ने कहा कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन्हें लाखों वोट की संख्या से जीता कर संसद तक भेजने का काम किया पर बावजूद उसके उन्होंने एक बार भी यहाँ के लोगो की ना तो समस्या सुनी और ना ही उनसे मिले ,,जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
Source_ GKM News
टिप्पणियाँ