सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


देहरादून,मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 22 से 25 जून तक प्रदेश भर में बारिश की संभावना है। 22 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।प्रदेश में अगले चार-पांच दिन तेज बारिश की संभावना है। देहरादून, नैनीताल सहित छह-सात जिलों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 22 जून को प्रदेश में मानसून कुछ जगह सक्रिय होगा और 23 जून से पूरे प्रदेश में मानसून आ जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में बारिश में भी तेजी आने की संभावना है। 23 और 24 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऊधमसिंह नगर,चंपावत, पौड़ी, टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।25 जून को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है।


 


 


टिप्पणियाँ