समाजसेवी सेवा सिंह मठारू चुने गए कोरोना वाॅरियर


देहरादून। लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा हर दिन कोरोना वाॅरियर को सम्मानित किया जा रहा है। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी) से गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा आढ़त बाजार, देहरादून के महासचिव सेवा सिंह मठारू चुने गए। उनके द्वारा लाॅक डाउन अवधि में जरूरतमंत लोगों के लिए भोजन के पैकेट, खाद्य सामग्री के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन कार्य करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया। कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग) से उत्तराखण्ड अग्निशमन् एवं आपात सेवाएं, जनपद देहरादून चुना गया। उनके द्वारा लाॅक डाउन, अवधि में नगर निगम, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सेनिटाइजेशन के कार्य में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ