संविधान धारा 352 अधीन आपातकाल की घोषणा पर उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष के कैंप कार्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन ।।

 


प्रेमचंद्र अग्रवाल


ऋषिकेश 25 जून।कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आयोजित स्थानीय लोगो के साथ एक गोष्ठी के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि 1975 में आपातकाल लगाया जाना भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सर्वाधिक काला अध्याय था।


श्री अग्रवाल ने कहा कि कहा कि 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था। तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन सरकार के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा की थी।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई। और प्रेस पर प्रतिबंधित कर दिया गया था।


श्री अग्रवाल ने अपनी बात साझा करते हुए कहा कि उनके बड़े भाई ताराचंद अग्रवाल ने भी आपातकाल के दौरान यातना सहकर आपातकाल का विरोध किया था।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की नौजवान पीढ़ी, आज के आजादी के माहौल में खुलकर अपने विचार रखती है। आज की पीढ़ी कल्पना भी नहीं कर सकती, लेकिन जिन लोगों ने 45 साल पहले आपातकाल का दौर देखा है-वो जानते हैं तब क्या हालात थे।


इस अवसर पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा ने कहा कि आपातकाल वो दौर था जब सत्ता ने आम आदमी की आवाज को कुचलने की सबसे निरंकुश कोशिश की।


इस अवसर पर चक जोगीवाला के प्रधान भगवान सिंह महर, साहब नगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर सिंह खत्री, सरदार बलविंदर सिंह, संगीता खत्री, शैलेंद्र रांगड , संतोषी शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ