सरकार की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल ,लोग परेशान होकर क्वारंटीन सेन्टरों से भाग रहे।
देहरादून। क्वांरटीन सेन्टरों की बदहाल व्यवस्था पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।
क्वांरटीन सेन्टरों में बिजली , पानी तथा रहने खाने की व्यवस्था तक ठीक नहंीं है। बिना जांच के लोग क्वारंटीन सेन्टरों से घर भेजे जा रहे है तथा कई लोग इन व्यवस्थाओं से परेशान होकर क्वारंटीन सेन्टरों से भाग रहे है। उन्होने कहा कि जो क्वांरटीन सेन्टरों में है वह भी इंसान है। मंत्री विधायक तो बंगलों मेें क्वारंटीन हो जाते है लेकिन मुसीबत तो आम आदमी की है।
टिप्पणियाँ