सर्विस इंजीनियर बताकर ट्रॉमा सेंटर से वेंटिलेटर लेकर गायब हुआ बदमाश
वाराणसी : यहां बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर जैसी संवेदनशील जगह से पोर्टेबल वेंटिलेटर गायब हो गया है। घटना 8 जून की है। मामले ने तूल पकड़ा तो बीएचयू प्रशासन ने लंका थाने में चोरी की तहरीर दी है।
विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के लिए लंका थाने में शिकायत की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है। राजेश ने कहा- ‘आपातकालीन ओपीडी के रेड एंड येलो एरिया में बीते 8 जून को एक व्यक्ति ने खुद को सर्विस इंजीनियर बताया और वहां मौजूद नर्सिंग ऑफिसर से कहा कि वह खराब पड़े पोर्टेबल वेंटिलेटर की मरम्मत करने आया है। इसके कुछ समय बाद वह बिना किसी को बताए पोर्टेबल वेंटिलेटर चुराकर चला गया।’
टिप्पणियाँ