SDRF ने किया केदार मार्ग पर हुई दुर्घटना में मृतकों का रेस्क्यू


डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट ….जौलीग्रांट-डोईवाला- आज थाना घनसाली से दोपहर 2 बजे सूचना मिली की एक वाहन बूढ़ा केदार मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिस पर SDRF टीम सरकारी वाहन से तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना हुई, घटनास्थल पर समय करीब 3:20 पर पहुंचकर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया.


घटनास्थल पर एक स्विफ्ट कार सफेद रंग कोटगांव रोड से लगभग डेढ़ सौ से 200 मीटर नीचे बाल गंगा के किनारे की दुर्घटनाग्रस्त थी, जिसके आसपास चार लोग पड़े हुए थे, जिनमे से एक की सांस चलने पर उसको तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल हेतु रवाना किया, तथा शेष 3 जो मृतक लग रहे थे को रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिनमें मृतकों के नाम 1.रामलाल, 2 .सोहनलाल, 3. मोहनलाल तथा घायल नरेंद्र शाह बताये जा रहे हैं।


Source :agency news 


 


 


टिप्पणियाँ