सीमाओं में फंस गयी महामारी, गैर जनपदों में हुई मौत पर अभी तय नही हुई जिम्मेदारी


सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश. कोरोना वायरस के चलते देश में अभी भी लॉक डाउन चल रहा है. चार चरण में सख्ती बरतने के बाद से पांचवें चरण में शासन के निर्देश पर प्रशासन ने लगभग हर क्षेत्र में छूट प्रदान की है. छूट का नतीजा ऐसा हो रहा है कि लोग अनावश्यक भी निकल रहे हैं.


दो लोगों की गैर जनपद में मृत्यु होने के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन सकते में आ गया. अभी तक यह तय नहीं हो पाया की कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौत किस जनपद के खाते में लिखी जाएगी.


दरअसल 2 दिन पूर्व गोविंद नगर के निवासी एक बुजुर्ग की देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी जिनकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए गोविंद नगर क्षेत्र की दो गलियों को सील कर दिया था और बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार के लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया था. हालांकि अभी उनकी सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है. इस मामले में जिला प्रशासन ने कहा था कि बुजुर्ग की मृत्यु देहरादून में हुई है ऐसे में यह देखना होगा कि बुजुर्ग को कोरोना का संक्रमण कहां हुआ? इसीलिए उनके परिवार के लोगों का सैंपल लिया गया है. सैंपल आने के बाद से ही तय हो पाएगा कि यह मृत्यु सहारनपुर के रिकॉर्ड में जुड़े गी या देहरादून के.


आज शनिवार को सुबह खाता खेड़ी की रहने वाली एक महिला की मौत चंडीगढ़ में हो गई. बाद में महिला को भी कोरोनावायरस बताया गया जिस पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ऑफिशियल बयान जारी किया. उन्होंने कहा


 


“चंडीगढ़ में थाना मंडी क्षेत्र के खाता खेड़ी की रहने वाली एक महिला की मौत हुई है जिनको कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है. इसको लेकर सभी ऑफिशियल कार्रवाई कराई जा रही है. साथ ही मेडिकल प्रोटोकॉल के हिसाब से जांच पड़ताल भी की जाएगी और यह भी देखा जाएगा कि इनको पहले से कोई गंभीर बीमारी तो नहीं थी.”


जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम भेजकर महिला के परिवार और उनके आसपास के लोगों का सैंपल ले लिया है. वहीं पुलिस को भेजकर खाता खेड़ी की दो गलियों को सील कर दिया है. महिला के मामले में भी गोविंद नगर के बुजुर्ग की तरह ही रिपोर्ट आने के बाद तय हो पाएगा कि महिला की मौत जनपद सहारनपुर के डेथ रिकॉर्ड में जाएगी या फिर चंडीगढ़ के.


इससे पूर्व जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने लोगों से अनावश्यक बाहर न निकलने और बाजार में भीड़ न इकट्ठे होने की अपील की. उन्होंने जनपद के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग के लिए भी कहा। इतना ही नही जिलाधिकारी ने सख्ती बरतने के भी संकेत दिए हैं.


जिलाधिकारी के मुताबिक जनपद में इस समय संक्रमित लोगो की संख्या 255 है जिनमे से 214 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पर हैं जबकि 41 लोग अभी ऐक्टिव पॉजिटिव हैं. दोनों मृत्यु पर अभी प्रशासन को रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.


 


इस मामले पर लोगों की सधी हुई प्रतिक्रिया है कुछ लोग इतना भी कह रहे हैं कि कोरोना जैसी महामारी भी सीमाओं में बंध गई है और तय कर पाना मुश्किल हो रहा है.


टिप्पणियाँ