सेंसेक्स 35000, निफ्टी 10300 के पार
नई दिल्ली,दक्षिण भारत का फेडरल बैंक जीवन बीमा संयुक्त उद्यम आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में 80 करोड़ रुपये में चार प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगा। फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्याम श्रीनिवासन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हम सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक से संयुक्त उद्यम में चार प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे। इससे 12 साल पुरानी कंपनी में हमारी हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमनों के तहत यह उसके लिए अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा है। उथल-पुथल के बीच एक बार फिर शेयर बाजार में लीवाली दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर आ गए हैं। सेंसेक्स अब 127 अंक ऊपर 34,996.15 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी 34.50 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ अब 10,339.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 75.67 के स्तर पर बंद हुआ है।उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंक कंपनी में अपनी 48 प्रतिशत हिस्सेदारी को घटाकर 21 प्रतिशत पर लाएगा। इसके लिए वह 27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। हालांकि, श्रीनिवासन ने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई। फेडरल बैंक जहां कंपनी में चार प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। वहीं उनकी नीदरलैंड की भागीदार एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इससे संयुक्त उद्यम में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 49 प्रतिशत हो जाएगी। किसी विदेशी भागीदार के लिए यह जीवन बीमा उद्यम में अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा है। सेंसेक्स 144.98 अंक लुढ़क कर अब 34,724.00 के स्तर पर आ गया है वहीं निफ्टी भी 38 अंकों के नुकसान के साथ 10266 के स्तर पर है। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, निफ्टी ऑटो, आईटी , मीडिया, मेटल इंडेक्स लाल निशान पर हैं तो वहीं फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी दिख रही है।अब सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स अब 74.49 अंकों की बढ़त के साथ 34,943.47 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी में 15.50 (0.15%) अंकों की तेजी देखी जा रही है। निफ्टी अब 10,320.80 के स्तर पर पहुंच गया है। शेयर बाजार की आज यानी गुरुवार 25 जून को कमजोर शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343 अंकों के नुकसान के साथ 34,525.39 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 83 अंक लुढ़क गया। बीएसई पर सेंसेक्स में आज आईटीसी को छोड़ एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, मारुति, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, सनफार्मा, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक लाल निशान पर खुले।शेयर बाजारों के कमजोर रुख तथा डॉलर के मजबूत होने से बृहस्पतिवार को रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 75.76 प्रति डॉलर पर खुला। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अमेरिका ने यूरोपीय आयात पर नए शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। इसके अलावा व्यापार युद्ध को लेकर आशंका बढ़ी है। इससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 75.76 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को रुपया 75.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। चार कारोबारी सत्रों से जारी शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बुधवार को थम गया था। कमजोर वैश्विक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और सेंसेक्स 561 अंक की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 561 अंक या 1.58 प्रतिशत के नुकसान से 34,869 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 166 अंक या 1.58 प्रतिशत के नुकसान से 10,305 अंक पर आ गया। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ के साथ बंद हुए।
Source : News Agency
टिप्पणियाँ