सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक ने जहर तो ऑटो चालक ने फांसी लगा की आत्महत्या


– एक दिन में एक ही शहर के दो व्यक्तियों की मौत


 


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में आत्महत्या सहित विषाक्त पदार्थ के सेवन से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोटद्वार थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आमपड़ाव इन्द्रनगर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र बच्ची राम ने मंगलवार देर रात को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर दी। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।


 


बताया कि, मृतक ऑटो चालक था, तथा इसके दो पुत्र व एक पुत्री हैं। मृतक को शराब पीने की बुरी आदत थी, जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी व बच्चे उससे अलग किराये के मकान पर रहते थे। वही दूसरी ओर कलालघाटी के मानपुर निवासी 85 वर्षीय चक्रधर प्रसाद कुकरेती पुत्र जर्नादन ने भूलवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिनको उपचार के लिए बेस चिकित्सालय लाया गया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि, मृतक पुलिस निरीक्षक से सेवानिवृत्त थे।


टिप्पणियाँ