उपनल कर्मचारियों ने भेदभाव के संबंध में प्रिंसिपल को दिया ज्ञापन|
हल्द्वानी/ आज डॉक्टर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपनल कर्मचारियों ने हॉस्पिटल में उपनल कर्मचारियों के साथ हो उपनल कर्मचारियों ने हॉस्पिटल में उपनल कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव के संबंध में प्रिंसिपल को दिया ज्ञापन रहे भेदभाव के संबंध में प्रिंसिपल को दिया ज्ञापन!बता दें कि डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय में इतनी बड़ी कोरोना महामारी के दौरान उपनल कर्मचारी इमानदारी से नौकरी कर रहे हैं !विगत तीन-चार महीनों से जब से कोरोना ड्यूटी चल रही है इन कर्मचारियों का आरोप है कि आज तक विभाग में जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं फोर्थ क्लास में उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है और मामला यहां से बिगड़ा की विगत तीन-चार दिन पहले कुछ लोगों को हॉस्पिटल प्रशासन ने कोरोना मरीज की मृत्यु हो गयी थी उसकी डेड बॉडी छोड़ने तीन चार कर्मियो की ड्यूटी लगायी और उन लोगों द्वारा कहा गया की हम लोग कोरोना मै ड्यूटी करके आ चुके है व हम पुनः डेड बॉडी छोड़ने जायेंगे मगर हमें कोरंटीन करवाओगे तब इसमे अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी जी द्वारा इन लोगों को प्रोत्साहन के बदले एक लेटर दे दिया और उन कर्मचारियों से बोलने लगे कि आप लोग अपना स्पष्टीकरण देंगे जबकि उसी दिन उसी ड्यूटी में परमानेंट स्टाफ भी वहां काम कर रहा था उन लोगों से हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा ना कुछ स्पष्टीकरण मांगा गया और ना ही उनसे डेड बॉडी छोड़ने को कहा गया इसी भेदभाव की वजह से आज उपनल कर्मी एक जुट हुए! ज्ञापन देने वालों में! मोहन रावत ,पूरन चंद्र भट्ट, भानु कैड़ा, तेजा बिष्ट, विनोद बिष्ट, चंदू कफलटिया, नरेश भट्ट, विजय रौतेला, नरेश रौतेला, मनीष रौतेला, गिरीश तिवारी, सतीश भट्ट, दीपा उप्रेती, उमा डांगी, पृथ्वी पटवाल, खेम राज साहू, भानु त्रिपाठी, मदन नौलीया,इंदर अधिकारी,आदि।
Source_ gkm news
टिप्पणियाँ