उत्तराखंड अपडेट: आज कोरोना के 38 नए मामले, हरिद्वार में 14 संक्रमित। टोटल- 1341
देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए है। दोपहर 02 बजे के उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1341 हो गया हैं। बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जनपद से आज 14 नए मामले सामने आए है। टिहरी जनपद से 03 संक्रमित पाए गए है। उधमसिंह नगर से 02 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। नैनिताल से 02 मामले सामने आए है। देहरादून जनपद से 03 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चंपावत से एक को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, तो वहीं बागेश्वर से 06 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी के साथ 07 लोगों की कोरोना रिपोर्ट प्राइवेट लैब में पॉजिटिव आयी है।
खुशी की बात यह है कि अब तक 498 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब टोटल एक्टिव केसों की संख्या 824 है। अब तक प्रदेश में 13 संक्रमित लोगों की विभिन्न बीमारियों के चलते मौत हुई है। इसके अलावा 6 लोग प्रदेश से माइग्रेट होकर अन्य राज्यों में जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक 28,945 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज भी 1118 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी भी प्रदेश में 5905 सेंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि जिन मरीजों के सेंपल जांच के लिए गए होंगे, उनके भीतर एक अजीब संशय या फिर बेचैनी बनी हुई है। ऐसे में इन वेटिंग सेंपल की रिपोर्ट जितनी जल्द आएगी, उतनी जल्द ये लोग भी चिंतामुक्त हो सकेंगे। आज 592 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 37.14 प्रतिशत है।
टिप्पणियाँ