उत्तराखंड: घात लगाए तेंदुए ने लड़की को बनाया शिकार
उत्तराखंड में जहां एक और तेंदुए की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है। वही एक तेंदुए ने लड़की को अपना शिकार बनाया है। सूत्रों के मुताबिक यह घटना चमोली जिले के नारायणबगड़ के गैरबारम की घटना है।
बताते चलें कि यह घटना सोमवार देर शाम घटी। घटना के बाद से लड़की के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को खोजना शुरू कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार गैरबारम गांव के प्रधान की 12 साल की बेटी दृष्टि सोमवार देर शाम गौशाला से वापस आ रही थी, तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
दरअसल तेंदुए के हमला करते देख लोगों ने इसके बाद शोर मचाया, शोर के कारण गुलदार मौके से भाग गया, लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी। इस घटना के तुरंत बाद तेंदुए ने गांव में ही एक अन्य व्यक्ति के घर में घुसकर उस पर हमला किया, लेकिन वो किसी तरह बच गये।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इलाके में पिछले दो महीने में गुलदार का ये तीसरा हमला है, इससे पहले गुलदार ने भ्याड़ी गांव में एक चार साल के बच्चे को मार दिया था। इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है, लोगों की मांग है कि इलाके में गुलदार को जल्द पकड़ा जाए या उसे शिकारी लगाकर मार दिया जाए।
Source :agency news
टिप्पणियाँ