उत्तराखंड में आज मिले 46 केस, 1199 हुए अब कुल मामले


देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 46 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1199 हो गई है। जिसमें से 309 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज अल्मोड़ा में पांच, चमोली व चंपावत में दो, देहरादून में 15, हरिद्वार व पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में 14 और टिहरी में छह संक्रमित मिले हैं।


दून अस्पताल में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। अस्पताल के स्टाफ में लगातार तीन दिन से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को यहां चार मामले सामने आए। जिसमें अस्पताल की दो स्टाफ नर्स, एक इलेक्ट्रिशियन व अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्टेट कॉर्डिनेटर एनएस खत्री ने इन मामलों की पुष्टि की है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1156 मामले हो गए हैं।


वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह ही उनका सैंपल लिया गया था, रात को जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।


बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री सेल्फ क्वारंटीन में चले गए थे। बृहस्पतिवार को ही तीन दिन का सेल्फ क्वारंटीन खत्म होने के बाद उन्होंने पूरी तरह अपना कामकाज संभाल लिया है।


 


टिप्पणियाँ