उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, 4 जुलाई तक प्रदेश के कई क्षेत्रो में हो सकती है भारी बारिश
देहरादून -उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने कल से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 29 और 30 जून को प्रदेशभर में मॉनसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी साथ ही इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान नैनीताल,पिथौरागढ़ और देहरादून के कुछ क्षेत्रो में भारी बारिश हो सकती है, विक्रम सिंह के मुताबिक कल से शुरू होने वाली मॉनसून की बारिश 4 जुलाई तक जारी रहेगी इस दौरान पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। बदले मौसम के मिजाज के चलते प्रदेशवासियों को उमस भरी भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ