उत्तराखंड वोर्ड परीक्षाएँ अब 22 से 25 जून तक होंगी : तिथी बदली


देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें एक बार आज फिर बदल गई हैं। दो दिन पहले उत्तराखंड बोर्ड (ubse.uk.gov.in) की दसवीं और बारहवीं की शेष बची हुई परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच कराने की घोषणा की गई थी, जिसे बदल कर अब 22 से 25 जून कर दी गई है।


 


ज्ञात हो कि देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी का एलान किया गया है। ताकि पूरे शहर का सेनेटाइजेशन कराया जा सके।


 


इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठानों के खुलने पर रोक लगाई गई है। चूँकि 20 और 21 जून को शनिवार और रविवार हैं। दोनों दिनों में साप्ताहिक बंदी के चलते उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इस आदेश के चलते शनिवार और रविवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 22 से 25 जून तक होंगी। राज्य के शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुदंरम ने इस आशय के आदेश आज जारी कर दिए हैं।


टिप्पणियाँ