वीडियो : सीएम के ट्वीट वाले सैलून ब्वाय के घर आखिर क्यों पहुंची पुलिस ! क्यों रोया सारा परिवार ! क्यों भूखे सोये सब
सीएम साहब ! जिसकी मेहनत की वाहवाही आपने लूटी अब जरा उसके हाल भी पूछ लेना प्लीज
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों बागेश्वर कांडा के जिस 24 वर्षीय पवन के सैलून खोलने पर ट्वीट किया था कि वह आज के स्वरोजगार की प्रेरणा स्रोत हैं, वह पवन अपने सपनों के परवान चढ़ने से पहले ही दुकान बंद करके घर बैठ गया है।
टिप्पणियाँ