व्यापारियों ने किया कोतवाली प्रभारी का स्वागत


हरिद्वार/  शहर व्यापार मण्डल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने नगर कोतवाली हरिद्वार से स्थानांतरित होकर ज्वालापुर कोतवाली की कमान संभालने वाले प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, रेल चौकी इंचार्ज से वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पदोन्नत हुए सुनील रावत व रेल चौकी इंचार्ज बनाए गए लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवान का अभिनन्दन किया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि शहर व्यापार मण्डल ज्वालापुर ने हमेशा पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है।


 



कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में भी व्यापार मंडल ने हर प्रकार से पुलिस प्रशासन को सहयोग किया है। यह आगे भी जारी रहेगा। संरक्षक रवि धींगड़ा ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार पुलिस विभाग ने सुरक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा व सरकारी दिशा निर्देश का पालन बड़ी कुशलता पूर्वक कराया। पुलिस यह कार्यशैली अत्यंत सराहनीय है। अभिनन्दन करने वालो में ओम प्रकाश विरमानी, सुमित अग्रवाल, सुरेन्द्र भटेजा आदि व्यापारी शामिल रहे। 


टिप्पणियाँ