यू पी उत्तराखंड में दर्जनों संगीन मुकद्दमों में फरार इनामी बदमाश को कलियर पुलिस ने धरदबोचा


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर जनपद भर में पुलिस ने फरार अपराधियो के खिलाफ अभियान चला रखा है।वहीं थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाकर आज एक बड़ी सफलता हासिल की जिसकी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रशंसा की है।थाना कलियर पुलिस टीम ने यू पी उत्तराखंड में दो दर्जन से अधिक केशो में वांछित गैंगेस्टर दिनेश कुमार उत्फ़ टारजन पुत्र महक सिंह ग्राम गुणारसा थाना देवबन्द को उस समय धरदबोचा जब वह कहीं जाने की फिराक में धनोरी में एक स्थान पर खड़ा था। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम पता बताया।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास देखकर पता चलता है कि इस पट दो दर्जन से अधिक मुकद्दमे है जिनमे अभियुक्त फरार चल रहा था। कलियर पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल,धनोरी चौकी इंचार्ज यशवंत खत्री,Hcp अहसान सैफी, सिपाही बिपेंद्र रावत,संजीव कुमार,विनोद कुमार सामिल रहे।


Source : Through agency news 


टिप्पणियाँ