20 हजार का इनामी बना गैंगस्टर विकास दुबे का भाई, मां आई मीडिया सामने


लखनऊ / कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के भाई प्रदीप प्रकाश पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। व‍िकास के भाई दीप प्रकाश पर पुलिस की ओर से 20 हज़ार का इनाम घोषित होने के बाद मां सरला देवी मीडिया के सामने आई हैं। 


उन्होने बेटे से अपील की है कि जहां कहीं भी हो आ जाओ या फोन करो तो जान बच जाएगी। नहीं तो पुलिस सब को मार देगी। क्या बीवी, बच्चे सभी मर जाएंगे तब आओगे? पुलिस के सामने आओ या घर में फोन करो, तुम निर्दोष हो... भागो मत... भागने से नहीं बचोगे। वहीं दीप के बेटे की सीएम व पुलिस से अपील, मेरे पापा को सुरक्षित लाओ।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ