आपके फोन के लिए खतरनाक हैं ये 11 ऐप्स, गूगल ने हटाया, आपको भी फौरन डिलीट करने की सलाह

सोशल मीडिया। गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसी 11 ऐप्स को डिलीट कर दिया है, जिनमें खतरनाक वायरस पाया गया। रिसर्चर्स ने बताया कि गूगल ने खतरे वाली 11 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है और कहा कि जिन एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में ये पहले से इंस्टॉल है वह इन्हें फौरन डिलीट कर दें। गूगल ने प्ले स्टोर से 11 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। ये ऐप्स जोकर मैलवेयर से प्रभावित हैं, जिसे गूगल 2017 से ट्रैक कर रहा था। चेक पॉइंट के रिसर्चर्स ने जोकर मैलवेयर का नया वेरिएंट डिस्कवर किया है, जो कि ऐप्स में छुप जाते हैं। यह नया अपडेटेड जोकर मैलवेयर डिवाइस में कई और मैलवेयर डाउनलोड कर सकता है, जो बदले में यूजर के परमिशन के बिना उसे प्रीमियम सर्विस का मेंबर बना देता है। यानि कि हैकर्स इन प्रभावित ऐप्स के जरिए चुपचाप प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं, और इसके बारे में यूजर्स को कुछ नहीं पता चल पाता।



बताया गया कि हैकर्स ने पुराने तरीके को अपनाकर गूगल प्ले प्रोटेक्शंस को पास कर लिया था। ये जोकर मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर की 11 ऐप्स में पाया गया है। चेक पॉइंट ने बताया कि गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है और कहा कि जिन एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में ये पहले से इंस्टॉल है वह इन्हें फौरन डिलीट कर दें। रिपोर्ट में इन ऐप्स की लिस्ट भी दी गई है, जिसे चेक कर के आप इन ऐप्स को फोन के हटा दें।


 


चेक पॉइंट ने कहा कि गूगल प्ले की सिक्योरिटी फीचर्स के बावजूद जोकर मैलवेयर का पता लगाना अभी भी बहुत मुश्किल है, और हैकर्स बहुत आसान तरीके से इन्हें प्ले स्टोर में वापस ला सकते हैं। इस साल की शुरुआत में गूगल ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें उसने कहा कि उसने प्ले स्टोर से 1,700 मैलिशियस ‘ब्रेड’ ऐप्स का पता लगाया और हटा दिया। ये ब्रेड ऐप्स जोकर मैलवेयर वाले हैं। गूगल ने कहा था कि यूजर्स के डाउनलोड करने से पहले ही इन ऐप्स को हटा दिया गया था।


 


>>com.imagecompress.android


>>com.contact.withme.texts


>>com.hmvoice.friendsms


>>com.relax.relaxation.androidsms


>>com.cheery.message.sendsms (दो अलग-अलग रूप)


>>com.peason.lovinglovemessage


>>com.file.recovefiles


>>com.LPlocker.lockapps


>>com.remindme.alram


>>com.training.memorygame


Source :Agency news


(Portal is not responsible for any trueness of this news ) 


टिप्पणियाँ