आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनने शुरू, जानिए क्या है नियम


देहरादून। कोरोना लाॅकडाउन के कारण लंबे समय से लटके ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसके लिए एक दिन पहले ऑनलाइन आवेदन कराना होगा तथा फिलहाल केवल अस्थाई लाइसेंस ही बनाए जा रहे हैं। लर्निंग लाइसेंस के लिए अभी इंतजार करना होगा। डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आरटीओ कार्यालय आवेदक को समय और तिथि बता देगा तथा आवेदक को तय समय पर झाझरा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड ड्राइविंग रिसर्च सेंटर में पहुंचना होगा। वहां पर आवेदक का ड्राइविंग टेस्ट के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।


टिप्पणियाँ