आरोपी का उज्जैन पहुंचना मिलीभगत की ओर करता है इशारा - प्रियंका


कानपुर : गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के उज्जैन से गिरफ्तार होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को फेल कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई। अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है।


आगे कहा तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं। यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post