अब घर बैठकर ही राशनकार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़िए, बहुत आसान
केंद्र सरकार की ओर से गरीबों और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. ऐसे समय में जब लॉकडाउन की वजह से केंद्र सरकार इन कार्ड्स पर निशुल्क अनाज वितरण कर रही है, इसका महत्व और बढ़ जाता है. इतना ही नहीं राशन कार्ड कई सरकारी योजनाओं में अनिवार्य है इसलिए इसका अपडेट रहना जरूरी है. ताकि योजनाओं का समय समय पर लाभ मिल सके.
एक जून से देश में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हो गया जिसके बाद राशन कार्ड धारक पूरे देश में कहीं से भी राशन ले सकते हैं.
कई बार परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड में छूट जाता है. ऐसे में ऑफिस के बहुत चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन आज हम आपको घर बैठे राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना बताएंगे. राशन कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आप अपडेट कर सकते हैं.
यह डॉक्यूमेंट रखिए तैयार
राशन कार्ड में नाम जोड़ने से पहले आपको कुछ जरूरी तैयारियों पहले करके रखना है.
– यदि आप किसी बच्चे का नाम राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो परिवार के मुखिया का राशन कार्ड अनिवार्य है. इसकी एक फोटो कॉपी की जरूरत होगी. इसके अलावा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का आधार कार्ड भी अनिवार्य है.
-घर आई बहू का नाम अगर राशन कार्ड में जुड़वाना है तो इसके लिए आपको महिला का आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र, पति के राशन कार्ड की फोटो कॉपी और ओरिजिनल कॉपी होना चाहिए. इसके अलावा जो पहले से राशन कार्ड था उनमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र भी होना चाहिये.
घर बैठे अपडेट कीजिए राशन कार्ड
राशन कार्ड कुछ भी अपडेट करने के लिए आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इस पर एक लॉगिन आईडी बनानी होगी. यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है.
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको नए सदस्य का नाम जोड़ने का विकल्प मिलेगा.
इसे सेलेक्ट करने पर एक नया फार्म खुलेगा.
नए फार्म में आपको परिवार के नए सदस्यों की पूरी जानकारी सही-सही भरनी है.
इसके अगले चरण में आपको फार्म के साथ डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी. यह प्रक्रिया अपनाने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिए.
फार्म सबमिट हो जाने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसके द्वारा आप इसी वेबसाइट पर लॉगिन कर फार्म को ट्रैक कर सकते हैं.
आपके द्वारा भरे गए फार्म और डाक्यूमेंट्स को अधिकारी वाईफाई करेंगे यदि सभी जानकारियां सही हैं तो फार्म स्वीकार कर लिया जाएगा और डाक द्वारा आपका राशन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ