अब होगी बाबा केदार के प्रसाद की ऑनलाइन डिलीवरी, जानिए कितने देने होंगे पैसे
केदारनाथ धाम का प्रसाद अब भक्तों को घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगा। सावन महीने के पहले सोमवार को हिलांस श्री केदारनाथम प्रसाद का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। https://onlineprasad.com/ ई कॉमर्स साइट से 451 रुपये में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को घर बैठे केदारनाथ धाम का प्रसाद मंगाने की सुविधा शुरू की गयी है।प्रसाद के डिब्बे में कुल 6 सामग्री रखी हैं जिसमें 8 चौलाई के लड्डू, बेलपत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भस्म, बद्री-केदार कार्ड होगा।
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित प्रसाद के विपणन की ऑनलाइन बिक्री को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने ई कॉमर्स साइट onlineprasad.com पर बुक नाव कर शुभारंभ किया। प्रसाद की पहली बुकिंग जिलाधिकारी ने ऑनलाइन कर विधायक रुद्रप्रयाग को भेंट की।
दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधन इकाई, रुद्रप्रयाग के सहयोग से महिलाओं की आजीविका सम्वर्द्धन की उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा हिलांश श्री केदारनाथम प्रसाद को निर्मित किया जा रहा है।केदारनाथ प्रसाद को घर बैठे मंगाने के लिए onlineprasad. com पर जाकर प्रसाद को खरीदने के लिए अपना नाम, मेल व पता देना होगा। प्रसाद का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड से किया जा सकता है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ