अभी-अभी: कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार


उज्जैन: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास दुबे को महाकाल मंदिर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि मुख्य आरोपी दुबे ने मंदिर के बाहर समर्पण किया है। महाकाल मंदिर की सुरक्षा कंपनी ने उसे संदिग्ध जानकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।


बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने महाकाल मंदिर में स्वयं चिल्लाकर अपने बारे में बताया। इसके बाद मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी। महाकाल थाना पुलिस व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर कंट्रोल रूम लेकर गई है।



प्रोफ़ाइल फ़ोटो, एक नए टैब में Twitter पर प्रोफ़ाइल पेज खोलता है


ANI


@ANI


Vikas Dubey, the main accused in #KanpurEncounter case, has been arrested at a police station in Ujjain (Madhya Pradesh), say UP Govt Sources



Surce :Agency new


टिप्पणियाँ

Popular Post