EXCLUSIVE: विधवा का 30 हज़ार में सौदा


रिपोर्ट- संदीप चौधरी


रुड़की। भले ही हमारा देश आधुनिक दौर से गुज़र रहा हो पर अब भी कुछ लोग ऐसे है जो रुपयों के लिए इंसानों को भी बेचने से बाज़ नही आते। ऐसा ही एक मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गाँव मोहम्मद पुर में सामने आया है, जहाँ अबसे 10 वर्ष पूर्व विधवा हुई दिल्ली की एक महिला को कुछ लोगों ने साजिश कर 30 हज़ार रुपये में बेच डाला था। जिसके बाद पूरे दस वर्ष तक यह महिला उस युवक से हज़ारों तरह की यातनाएं सहती रही। कभी उसका खरीदार व्यक्ति उसके साथ अपनी हवस शांत करता तो कभी किसी और व्यक्ति को उसके पास घिनोनी हरकत करने भेज देता और महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी।


बता दें कि, उक्त महिला का जन्म दिल्ली में एक गरीब परिवार में हुआ था, जिसके बाद सन 2000 में उसकी कम उम्र में ही शादी कर दी गई, पर कुदरत को सितारा की खुशी रास नही आई और कुछ ही सालों बाद उसके पति का देहांत हो गया। इसी बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया पर उसके सामने जीवन यापन की दिक्कतें पेश आने लगी तो पैसों के भेड़ियों की नज़र उस पर पड़ी और उसे एक युवक ने बहला फुसला कर कहा कि वह तुम्हारी शादी तुम्हारी ही बिरादरी में कहीं करा देगा।


उक्त व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देते हुए एक गैर धर्म के व्यक्ति के हाथों से बेच डाला। जिसके बाद उसकी दस सालों तक दुर्गति होती रही। इसी बीच उसकी तीन और बच्चे हो गए पर जैसे-जैसे समय गुज़रता रहा वैसे ही उसकी मुसीबते बढ़ती गई। अब थक कर किसी तरह पूर्व का नाम सितारा और वर्तमान की पूजा ने उत्तराखंड के तमाम आला अधिकारियों सहित रुड़की कोतवाली में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है कि, उसे किसी तरह न्याय दिलाया जाए। उसके क्रूर खरीदार से उसे छुटकारा दिलाया जाय। इस मामले में अब एस पी देहात ने जाँच सिविल लाइन कोतवाली रुड़की को सौंपी है। उनका कहना है कि, मामले की गहनता से जाँच करा कर सभी पहलुओं को जांचा परखा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ