अलग-अलग जगह पर दो युवकों ने की आत्महत्या
देहरादून– देहरादून में आत्महत्या के केस बढ़ते जा रहे हैं वही कल शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर युवकों ने की आत्महत्या जिसकी सूचना सीसीआर से थाना हाजा को सूचना प्राप्त हुई की राजराजेश्वरी कॉलोनी बंजारावाला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना हाजा से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि मनोज कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है मृतक के परिजनों ने बताया कि मनोज अभी अविवाहित है औरलमोटर मैकेनिक का काम करता था।
तथा कल रात को रोज की भांति अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह की चाय के लिए दरवाजा खटखटाया तो कोई उत्तर न मिलने पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो मनोज ने पंखे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पंखे से रस्सी काट कर नीचे उतारा गया उसकी मृत्यु हो गई थी। मौके पर पुलिस ने पंचनामें की कार्यवाही की गई पीएम की कार्य वाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया हैं। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही हैं। वहीं थाना बसंत विहार को सूचना मिली कि अम्बीवाला क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना वसंत विहार से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक युवक की पहचान प्रवीण उम्र 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह निवासी संजय कॉलोनी के रूप में हुई। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक पूर्व में ड्राइवरी का कार्य करता था तथा एक सप्ताह पूर्व ही उसके द्वारा सेकंड हैंड छोटा हाथी खरीदा था। तथा वर्तमान में वह उसे चलाने का कार्य कर रहा था। कल रात मृतक करीब आठ बजे अपने घर आया तथा कुछ देर रुकने के बाद किसी कार्य से बाहर जाने की बात कह कर घर से चला गया। आज प्रातः परिजनों द्वारा उजाला होने पर देखा तो घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मृतक के द्वारा एक पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ हैं।आत्महत्या केकारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ