अलर्ट: उत्तराखंड पहुंचा टिड्डी दल। कुमाऊं में किसान परेशान


उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और नेपाल के सीमावर्ती आदि इलाकों से किसानों को बर्बाद करके टिड्डियों का दल अब उत्तराखंड पहुंच गया है। टिड्डी दल का यह हमला कुमाऊं के उधम सिंह नगर चंपावत और नैनीताल जिलों के मैदानी इलाकों में हुआ है। कुमाऊं के उधम सिंह नगर, रुद्रपुर, टनकपुर आदि इलाकों में खेतों के ऊपर मंडराते टिड्डी दल ने धान की फसल पर हमला कर दिया है। पीलीभीत के पूरन पूर इलाकों में टिड्डी दल के प्रकोप के बाद अब किच्छा, रूद्रपुर आदि सीमावर्ती गांव में मंडराते टिड्डी दल से किसान दहशत में हैं। कृषि अधिकारियों ने खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव कराया है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ