अल्टीमेटम: इनामी बदमाश करो संपर्क नहीं तो रुद्रपुर में 15 दिन बाद शुरु होंगे एनकाउंटर!
रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर इन दिनों कुछ सिंघम स्टाइल में उधमसिंह नगर जिले में अपराधियों को चुनौती देते और मिशन क्लीन करने की मंशा को लेकर काम करते दिखाई दे रहे हैं।
ऊधम सिंह नगर जिले का चार्ज लेने के बाद से ही कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने उधम सिंह नगर जिले को अपराध और अपराधियों से मुक्त बनाने का संकल्प उठाया है। जिले के इनामी बदमाशों को कप्तान की दो टूक कोर्ट में या पुलिस को कर दे सरेंडर नहीं तो एनकाउंटर में ढेर करने से ऊधम सिंह नगर पुलिस पीछे नहीं हटेगी
Source :Agency news
टिप्पणियाँ