अपहरण के बाद दो दोस्तों की गला दबाकर हत्या, दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी
रविवार को दो दोस्तों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों दोस्त विगत शुक्रवार से लापता थे। परिजनों ने उनके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार दोनों को तलाश कर रही थी। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा था जिनसे हत्याकांड की जानकारी हुई। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस हत्यारोपियों से कारण जानने में जुटी है।
दोहरा हत्याकांड मथुरा जनपद के नंदगांव क्षेत्र का है। शुक्रवार को दो दोस्त लापता हो गए थे। परिवार ने उनके गायब होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। मृतकों के नाम पप्पू और चंदन हैं। दोनों के परिजनों ने पुलिस को दो युवकों के खिलाफ अपहरण किए जाने की बात पुलिस को बताई थी।
बताया गया है कि पुलिस ने संदिग्ध युवकों को उठाया और कड़ाई से पूछताछ की। तब उन्होंने कबूला कि चंदन और पप्पू की हत्या कर दी है। युवकों के अनुसार दोनों शराब के नशे में थे जब उनकी हत्या की गई है। पुलिस हत्या के कारणों की जानकारी कर रही है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ