अपराधी विकास दूबे पर कार्यवाही तेज, बचने के सारे रास्ते हुए बंद


लखनऊl एक तरफ अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है, वहीं दूसरी तरफ, उसके उस मकान को जमींदोज कर दिया गया है जहां मुठभेड़ हुई थीl आज दोपहर कानपुर प्रशासन ने विकास दुबे के बिठुर स्थित आवास को गिराने का फैसला लिया, जिसके बाद उसी की जेसीबी मशीन से पूरा घर ढहा दिया गयाl इस क्रम में विकास दुबे की नौकरानी और बच्चों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया हैl


इसके बाद अब विकास दुबे की सारी प्रॉपर्टी को अटैच करने की तैयारी चल रही हैl उसके सारे बैंक अकाउंट्स सीज किए जा रहे हैंl प्रशासन विकास दुबे की सारी प्रॉपर्टी की जांच कर रहा हैl घटना के करीब 36 घंटे बाद भी कुख्यात अपराधी विकास पुलिस की पकड़ से बाहर हैl


एनकाउंटर वाले दिन के पूरे घटनाक्रम में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा मुखबिरी करने के मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे यह जाना जा सके कि दुबे को पुलिस छापेमारी की खबर पहले कैसे मिली. जिससे कि उसने योजनाबद्ध तैयारी के साथ पुलिस दल पर हमला बोला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सर्विलांस टीम लगभग 500 मोबाइल फोन पर नजर बनाए हुए है ताकि विकास दुबे के बारे में सुराग मिल सके. इसके अलावा यूपी एसटीएफ की टीमें भी अपने काम में लगी हैं. आईजी ने विकास दुबे के बारे में सही जानकारी देने वाले को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की हैl साथ ही जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखने की बात भी कही हैl


Source :UP patrika


 


 


 


 


 


टिप्पणियाँ