अयोध्या : भूमि पूजन के लिए दिल्ली में BJP लगाएगी LED स्क्रीन, होगा लाइव टेलीकास्ट
अयोध्या / पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को लेकर तैयारिया ज़ोर तोड़ से चल रही है । बीजेपी इसे लेकर दिल्ली में भी तैयारी कर रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर पार्टी पूरे शहर भर में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाएगी ताकि राजधानी के लोग इसका सीधा प्रसारण देख सकें।
उहोने आगे कहा उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर लोगों के साथ ‘‘भूमि पूजन’’ का विशाल एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण देखेंगे। उन्होंने कहा कि शाम को पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे और अपने पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ