अयोध्या: भूमि पूजन की तारीख पर मंदिर निर्माण को लेकर होगा बड़ा फैसला
अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम अप्रैल के अंत में आयोजित होना था, लेकिन इस पर भी कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है। जिसके बाद आज यानि गुरुवार को हुई राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई है।भूमि पूजन की तारीख और आगे की कार्ययोजना का फैसला 18 जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
आपको बता दें गुरुवार को हुई बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल,आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी मौजूद रहे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ