अयोध्या : प्रधानमंत्री चांदी की इन ईंटों से राम मंदिर की रखेंगे नींव
अयोध्या / राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमि पूजन करेंगे। मंदिर निर्माण के लिए देश के अलग-अलग मंदिरों व पवित्र नदियों का जल लाया जा रहा है।भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। यह चांदी की ईंट अयोध्या पहुंच गई है। यह वो लम्हा होगा जो कि इतिहास में दर्ज हो जाएगा ।
यह ईंट करीब 22.6 किलोग्राम वजन की है। एक ईंट का बाजार मूल्य करीब 15 लाख 59 हजार रुपये है। 84 हजार 600 वर्गफुट का विशाल श्रीरामजन्मभूमि मंदिर अब तक बने नागर शैली के मंदिरों में सबसे अलौकिक होगा।ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने स्पष्ट किया, 'राम मंदिर निर्माण स्थल पर जमीन के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने की रिपोर्ट गलत है। इस तरह की अफवाह पर यकीन न करें।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ