बाबा केदार में प्रधानमंत्री मोदी की गहरी आस्था,पीएम ने करी पुनर्निर्माण कार्य की समीक्षा दिए कई सुझाव
पीएम मोदी ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में चल रही पुनर्निर्माण कार्यों का फीडबैक लेते हुए सुझाव भी दिए है।
वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा केदारनाथ में बनने वाले म्यूजियम का प्रस्तुतिकरण पीएम मोदी के सामने रखा गया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि केदारनाथ में बनने वाले म्यूजियम के प्रस्तुतीकरण को पीएम मोदी ने सराहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने केदारनाथ यात्रा को लेकर कई सुझाव भी दिए है। यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर यह सुझाव है। यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चर की वजह से यात्रियों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने को लेकर विकल्प पर काम करने का सुझाव। घोड़े खच्चर से आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए प्लान तैयार करने के दिए है निर्देश। मौसम खराब होने पर यात्रियों को लेकर डॉरमेट्री बनाने का भी सुझाव इसमें शामिल है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ