बच्चों में PUBG की लत ने बर्बाद किये अपनों के लाखों रूपये, अब 15 साल के बच्चे ने अपने ही दादा के अकाउंट से उड़ाए लाखों रूप
मोहाली / बच्चों में PUBG के बढ़ते क्रेज के कारण दुनियाभर में अभी तक पता नहीं कितने परिवारों का पैसा पानी की तरह बह गया है इसका अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता, लेकिन पंजाब के मोहाली से आई यह खबर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है, जिनके घर में बच्चे हैं और जो मोबाईल का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं |
ऐसा ना हो कि ऑनलाइन क्लास के बहाने आपके बच्चे को पब जी गेम की लत लग गई हो / बच्चे की यह लत आपको लाखों का चूना लगा सकती है / जी हां, मोहाली में लगातार दूसरी बार PUBG गेम से लाखों की ठगी का मामला सामने आने के बाद यह खबर पुरे मोहाली में चर्चाओं का विषय बनी हुई है |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहाली में पब जी गेम से लाखों की ठगी के एक और मामले से हड़कंप मच गया है / नाबालिग बच्चों को एक रैकेट PUBG गेम की लत लगाकर लाखों की ठगी करता है / इस बार 15 साल के बच्चे ने अपने दादा के अकाउंट से 3 लाख रुपये इस गेम में डूबो दिए / यह बात पता चलते ही परिवार के पांव तले से जमीन खिसक गई इस दौरान बच्चे ने बताया कि कैसे वो गेम में अगले लेवल में जाने और वेपन खरीदने के लिए किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करता था / PUBG गेम की लत से ना सिर्फ बच्चे पैसे लुटा रहे हैं, बल्कि उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है / इस बच्चे की हालात ऐसी बन चुकी है कि रात को 3 बजे उठकर भी PUBG गेम खेलता है / परिवार को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने पड़ताल की /
पैसा ऐंठने वाला बच्चा जीरकपुर का निकला, लेकिन वह भी किसी को आगे पैसे ट्रांसफर करता था / यानि बच्चों को जाल में फंसा कर एक रैकेट ठगी का धंधा चला रहा है / इस रैकेट के सरगना तक जांच के बाद ही पहुंचा जा सकता है / पुलिस को इस मामले में शिकायत दे दी गई है, पर बात बच्चों के भविष्य की है / एक सर्वे के मुताबिक 70 से 80 परसेंट बच्चे इससे गेम की लत में है जोकि बेहद खतरनाक है |
Source :PTBNews
टिप्पणियाँ